स्कंद पुराण में स्तंभेश्वरतीर्थ की बड़ी गाथा है । महिसागर संगम तीर्थ जैसी पवित्र पावन भूमि पर भगवान शंकर के परम पराक्रमी पुत्र कार्तिकेय स्वामी द्वारा स्थापित यह शिवलिंग-श्री स्तंभेश्वर महादेव के दर्षन मात्र से व्यक्ति सभी कष्टों से मुक्त हो जाता है । उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है । यह स्तंभेश्वरतीर्थ गुजरात के भरुच जिला के जंबुसर तहसील में कावी-कंबोई समुद्र तट पर स्थित है । समुद्र दिन में दो बार श्री स्तंभेश्वर महादेव (शिवलिंग) पर स्वयं अभिषेक करता है । महिसागर संगम तीर्थ स्तंभेश्वर महादेव-कावी कंबोई पहुंचने के लिये वड़ोदरा से 53 किमी. बस, कार के द्वारा जंबुसर होकर पहुंच सकते हैं । जंबुसर से 30 किमी. दूरी पर यह स्थान है ।